कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार दोपहर पटना पहुंचे, जहां उन्होंने सिटी सेंटर मॉल के INNOX मूवी थिएटर में समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर आधारित फिल्म ‘फुले’ देखी। हालांकि, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थिएटर में प्रवेश न मिलने पर जोरदार हंगामा किया।
इससे पहले राहुल गांधी दरभंगा से पटना पहुंचे। यहां वे सीधे सिटी सेंटर मॉल के INNOX थिएटर गए। ज्योतिबा फुले पर आधारित फिल्म ‘फुले’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस मूवी के लिए 400 स्पेशल पास जारी किए गए थे। जबकि कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रवेश न मिलने पर विरोध प्रदर्शन किया।

थिएटर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध करते हुए कहा कि हमारे पास पास होने के बावजूद हमें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। यह जानबूझकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपमानित करने की साजिश है। राहुल जी के साथ फिल्म देखने का हमारा अधिकार छीना जा रहा है।
फिल्म स्क्रीनिंग की तैयारियां:
- 2:20 PM से 5:20 PM तक का स्पेशल शो आयोजित
- पास पर राहुल गांधी की फोटो और ‘सामाजिक न्याय के नायक’ लिखा
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की फोटो भी पास पर