Bihar voter list controversy: बिहार में चुनाव आयोग (EC) द्वारा किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्ष के विरोध के बीच, कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि देश में चुनावी चोरी चल रही है। गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि हिंदुस्तान में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के दौरान मतदाता सूची से 52 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
राहुल गांधी ने कहा कि ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है इन्होंने महाराष्ट्र में चोरी की। हमने चुनाव आयोग से सवाल पूछे कि वोटर लिस्ट दिखाए लेकिन उन्होंने नहीं दिखाया। कर्नाटक में हमने इनकी भयंकर चोरी पकड़ी है ये मैं चुनाव आयोग को दिखाऊंगा। अब उन्होंने बिहार में पूरा सिस्टम ही नया कर दिया। वोटर लिस्ट से कई लोगों के नाम हटाकर नए लिस्ट बना रहे हैं। देश में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं ये सच्चाई है।
इन्होंने महाराष्ट्र चुनाव में बेईमानी की। हमने वोटर लिस्ट मांगी, हमें वोटर लिस्ट नहीं दी गई। हमने वीडियोग्राफी दिखाने को कहा तो नियम ही बदल दिया। कर्नाटक में भी हमने भयंकर चोरी पकड़ी है। अब बिहार में गहन पुनरीक्षण के बहाने नई वोटर लिस्ट बनाई जा रही है। यह हकीकत है कि हिंदुस्तान में चुनाव चोरी किए जा रहे हैं।”
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि चुनाव आयोग के बयान के मुताबिक बिहार में लगभग 52 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। चुनाव आयोग यह भी कह रहा है कि करीब 20 लाख मतदाता गायब हैं। इसका मतलब है कि अभी तक कार्यवाही में 70-72 लाख मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाना चाहते हैं। चुनाव आयोग 26 लाख लोगों को मृत पाए जाने की बात कह रहा है, ऐसे में क्या पूरा परिवार मृत हो गया? उन परिवार वालों के दस्तखत कहां हैं, क्या उनके sign लिए गए? असल में, इनके पास किसी भी बात का कोई सबूत नहीं है। इसके अलावा, BLO किसी को भी रिसीविंग नहीं दे रहे हैं और न ही लोगों से दस्तखत लिए जा रहे हैं। साफ तौर पर यह लोकतंत्र की हत्या है।
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने SIR के मुद्दे पर कहा, “जो बिहार में हो रहा वो कल को यूपी और बंगाल में होगा क्योंकि भाजपा जानती है महंगाई, बेरोजगारी के सवाल पर उनके पास जवाब नहीं है…इसलिए वो जनता को उलझा के रखती है।”
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “…मेरा ये कहना है कि कोई भी मुद्दा हो उस पर जांच और चर्चा होनी चाहिए…ये बहुत बड़ा सवाल है कि जो चुनाव कराता है उस पर इतना बड़ा सवाल उठ रहा है…तो हमारी पार्टी का स्टैंड स्पष्ट है कि कही से वोट की चोरी न हो तो इस पर चर्चा और जांच होनी चाहिए।”
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “राहुल गांधी ने सही कहा है पूरे देश में वोट चोरी और लोकतंत्र चोरी करनी की ये एक साजिश है..कर्नाटक,पंजाब, हरियाणा, बिहार, यूपी ये साजिश भाजपा पूरे देश में लागू करना चाहती है….कर्नाटक में कैसे-कैसे गड़बड़ियां हुई इसका पूरा साबूत है…चुनाव आयोग अब निष्पक्ष एजेंसी न होकर अब वो भाजपा की एक पिट्ठू विभाग हो गया है..”
Bihar Assembly: सदन की गरिमा गिरी, दिल्ली से चल रही है सरकार.. तेजस्वी यादव का बड़ा हमला
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में SIR के मुद्दे पर कहा, “हम संसद में इसपर निरंतर चर्चा की मांग कर रहे हैं लेकिन वो मांग स्वीकार नहीं हो रही है…हम सवाल चुनाव आयोग से पुछते हैं और जवाब भाजपा देती है…यह एक अनोखी परंपरा शुरू हुई है…”
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, “मांग स्पष्ट है कि बिहार में जो हो रहा है वो कल को देशभर में होने वाला है। लोगों का वोट देने का अधिकार भाजपा सरकार छीनना चाहती है…ये जो वोट चोरी हो रही है इसको लेकर हम सदन में स्पष्टता की मांग करते हैं…हम चाहेंगे कि सदन में पीएम मोदी आए और SIR के चर्चा में हिस्सा लें तथा सरकार स्पष्ट रूप से बताए कि ऑपरेशन सिंदूर पर कब चर्चा होगी और SIR को लेकर कब चर्चा होगी? “