प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक के पद पर संजय कुमार मिश्र का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। 4 साल 10 महीने ईडी के निदेशक रहे संजय कुमार मिश्र का कार्यकाल कोर्ट-कचहरी तक गया था। केंद्र सरकार द्वारा उन्हें दिए जा रहे एक्सटेंशन पर सवाल भी उठे। आखिर में फैसला कोर्ट में ही हुआ। अब संजय कुमार मिश्र के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो जाने के बाद नए निदेशक की नियुक्ति तक के लिए अंतरिम निदेशक की नियुक्ति की गई है। अंतरिम निदेशक की जिममेदारी बिहार के रहने वाले आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को दी गई है। राहुल नवीन 1993 बैच के अधिकारी हैं।
राहुल नवीन ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी और विशेष निदेशक हैं। इससे पहले संजय कुमार मिश्र की रिटायरमेंट 18 नवंबर 2022 को ही होनी थी। लेकिन केंद् सरकार ने अध्यादेश के जरिए उनका कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा दिया था। केंद्र सरकार ने 26 जुलाई को संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। केंद्र का कहना था कि फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स का रिव्यू चल रहा है, इसलिए संजय को 15 अक्टूबर तक पद पर रहने दिया जाए।