Voter Adhikar Bihar Yatra: आज पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का समापन है। यहां बड़ी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं। चुनाव से पहले पटना में महागठबंधन के इस आयोजन को शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे यात्रा में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं।
एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने स्वागत किया। बस थोड़ी देर में यात्रा शुरू होने वाली है। यात्रा गांधी मैदान, पटना (मार्ग: गेट नंबर 1, गांधी मैदान → एस.पी. वर्मा रोड → डाक बंगला चौराहा → कोतवाली थाना → नेहरू पथ → इनकम टैक्स चौराहा → बाबा साहेब अंबेडकर पार्क, नेहरू पथ पर जाकर समाप्त होगी। 12:15 बजे अंबेडकर पार्क में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा।






















