बिहार में वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) का आज यानी शुक्रवार को छठा दिन है। राहुल गांधी का काफिला भागलपुर के सुल्तानगंज पहुंचा है। इससे पहले काफिला मुंगेर के जमालपुर में था। भागलपुर के चंपानगर इलाके में बुनकरों में वोट अधिकार यात्रा को लेकर उत्साह है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के स्वागत में पोस्टर बैनर लगाए गए। बुनकर समुदाय ने राहुल गांधी को अपना नेता बताया है। बुनकरों ने कहा कि इस बार बिहार में पूर्ण बहुमत से इंडिया गठबंधन जीतेगा।
PM Modi Bihar Visit Live: गयाजी से बोले पीएम मोदी- बिहार की धरती पर लिया संकल्प खाली नहीं जाता
इससे पहले काफिला मुंगेर के जमालपुर में था। उनके साथ प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी भी हैं। इस दौरान राहुल-तेजस्वी खानकाह रहमानी के मौलाना से मुलाकात की। उनके साथ महागठबंधन के नेता भी मौजूद रहे। करीब 20 मिनट तक ये मुलाकात चली।
लालू यादव को बड़ा झटका.. PM मोदी की रैली में RJD MLA विभा देवी और प्रकाश वीर, NDA में होंगे शामिल !
वहीं, मुंगेर के सीमावर्ती क्षेत्र घोरघट में 12 फिट ऊंची अंबेडकर का नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किए बिना राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव मौके से निकल गए। इससे वहां खड़े लोग नाराज हो गए। स्थिति को संभालने के लिए पूर्णिया सांसद ने शिलापट्ट का उद्घाटन किया। हालांकि स्थानीय लोग अब भी नाराज है।






















