शनिवार देर रात NIA की टीम एकाएक हरकत में आ गई। जिसके बाद बिहार के पटना से लेकर दरभंगा तक छापेमारी की गई। इस छापेमारी में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है। यह छापेमारी 19 जून को तमिलनाडु से पकड़े गए मुमताज की निशानदेही पर की जा रही है। पूरा मामला पीएफ़आई (PFI) से जुड़े होने की बात कही जा रही है। छापेमारी के बाद से ही पटना और दरभंगा के उन इलाकों में हड़कंप मच गया, जहां NIA की टीम ने छापेमारी की है।
हम नहीं सुधरेंगे: फायरिंग करते हुए डांसर के साथ थिरकता दिखा युवक, असहज दिखी डांसर
पटना में बुक स्टॉल पर हुई छापेमारी
पटना और दरभंगा में शनिवार की रात को NIA की टीम ने छापेमारी की है। पटना के फुलवारी शरीफ स्थित इमारत सरिया के नजदीक मोहम्मद रियाजउद्दीन कासमी के बुक स्टॉल पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में रियाजुद्दीन ने NIA की टीम का पूरा सपोर्ट किया। रियाजुद्दीन ने कहा कि अगर किसी तरह की आपत्तिजनक किताब मिलती है तो किताब की जांच के लिए उसे ले जा सकते हैं। हालांकि इस छापेमारी से स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की।
अरबी भाषा का ट्रांसलेटर है गिरफ्तार युवक
जबकि दूसरी छापेमारी दरभंगा में बहेरा थाना क्षेत्र के छोटकी बाजार में हुई। जहां से NIA की टीम ने एक संदिग्ध युवक को दरभंगा पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। युवक स्थानीय निवासी मोहम्मद मुस्लिम का पोता है। गिरफ्तार युवक पटना के एक मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था गिरफ्तार युवक के बारे में बताया जा रहा है कि युवक अरबी भाषा में ट्रांसलेट करने का काम किया करता था। उसकी ISI से सम्बंधित किसी युवक से मोबाइल पर बातचीत होने की बात भी सामने आई है।