Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध और हत्या का तार जेलों से भी जुड़ रहा है। इसको देखते हुए आज सुबह से ही बिहार के कई जेलों में छापेमारी चल रही है। छपरा मंडल कारा में आज अल सुबह छापेमारी के कारण कैदियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के लिए सारण जिला अधिकारी अमन समीर के नेतृत्व में सदर एसडीओ, एसएसपी, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मंडल कारा पहुंचे। जहां पुलिस बल के साथ मंडल कारा के सभी वार्डों की गहन छापेमारी की गई।
हालांकि, करीब दो घंटे तक चली छापेमारी में मंडल कारा से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की गई। इस सम्बंध में सदर एसडीओ ने बताया कि जेल में जिला प्रशासन द्वारा रेगुलर छापेमारी किया जाता है। उसी सम्बंध में छापेमारी किया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 22 वार्डो की सघन जांच की गयी। हालांकि, किसी भी आपतिजनक सामानों की बरामदगी जेल में नहीं हुई है।
Bihar Crime Uncontrol: अपराधियों का तांडव जारी.. पटना में 5 राउंड फायरिंग, महिला को लगी गोली
उन्होंने बताया कि ऐसी आशंका थी कि कुछ अपराधी मोबाइल आदि का उपयोग कर रहे होंगे, लेकिन इन सब की बरामदगी नहीं हुई है। क्योंकि जेल अधीक्षक के द्वारा ज्वाइन करने के साथ ही दो-तीन रोज पहले जेल में छापेमारी की गई थी। छापामारी के क्रम में मंडल कारा छपरा के सम्बंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बता दें कि पदाधिकारियों की टीम अल सुबह 5:00 बजे मंडल कारा पहुंची और करीब 7:00 बजे तक गहन छापेमारी की गई, लेकिन कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं की जा सकी है।
पूर्णिया के केंद्रीय कारागार में भी आज सुबह छापामारी हुई। डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस ने करीब 4 घंटे तक जेल के सभी वार्डो का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि आज सुबह केंद्रीय कारागार के सभी वार्डों में छापामारी की गई। किसी तरह की आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि कैदियों से भी उनलोगों ने बात किया तो लोगों ने भी अंदर की व्यवस्था अच्छा बताया। डीएम ने कहा कि जेल में 300 बेड का नया वार्ड बन रहा है। जल्द ही उसमें कैदियों को शिफ्ट कर दिया जाएगा।