बिहार में मानसून सक्रिय बना हुआ है और बारिश का दौर फिलहाल थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में 10 अगस्त तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रहेगी। गुरुवार को विभाग ने 21 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिनमें सुपौल, अररिया, रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
7, 8 और 9 अगस्त को पूरे बिहार में तेज बारिश की उम्मीद है। वहीं, दक्षिणी बिहार के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश, वज्रपात और 30–40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के अन्य जिलों में भी आज बारिश का पूर्वानुमान है। खासतौर पर पटना, खगड़िया, कटिहार, पूर्णिया, जमुई, वैशाली, सहरसा और मधेपुरा में एक-दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है। उत्तर बिहार के कुछ हिस्सों में भी मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र, मानसून ट्रफ लाइन में बदलाव और चक्रवाती परिसंचरण जैसे मौसमी सिस्टम राज्य में नमी से भरपूर हवाएं ला रहे हैं, जिससे बारिश की तीव्रता बढ़ रही है।






















