नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी ने सफदरजंग एन्क्लेव थाने में केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने राजा भैया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले से जुड़ी 18 पेज की एफआईआर सामने आई है जिसमें राजा भैया की पत्नी ने उनके खिलाफ अवैध संबंध और प्रताड़ना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया है।
भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सालों से उन्हे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं।उन्होंने उनके साथ इस कदर मारपीट की है कि उनके शरीर के कई अंगो को नुकसान पहुंचा है जिससे उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि पहले रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ महिला आयोग और डीएएलएसए शिकायत दी गई थी लेकिन मुझे लगा कि चीजें बदलेगी और मेरी शादीशुदा जिंदगी भी बेहतर हो सकती है। लेकिन मुझे लगातार प्रताड़ित किए जाने से और हाल ही में आई मेरी मेडिकल रिपोर्ट्स से मैं और परेशान हो गई हूं। उन्होंने प्रोटेक्शन की मांग करते हुए राजा भैया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं।