बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन में मतभेद की खबरों के बीच दिल्ली एम्स में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष कृष्णा अल्लावरु की मुलाकात के बाद आज प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के साथ वह राबड़ी आवास जाकर पूर्व डिप्टी सीएम से मिले। दोनों दलों के नेताओं के साथ काफी देर तक बातचीत हुई।
तेजस्वी यादव से मिले कांग्रेस के नेता
बिहार कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘आज बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव जी से आत्मीय मुलाकात कर बिहार में गरीबों के मसीहा आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी के कुशल क्षेम जाना।
मैं मंदिर भी जाऊंगा, मस्जिद भी जाऊंगा.. रामनवमी पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिया बड़ा सन्देश
तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि मीडिया में जो महागठबंधन को लेकर बातें चल रही थी, हम लोगों के आने से सभी बातों पर विराम लग गया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल पूरी ताकत के साथ एक साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।