बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियों को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। पटना के सदाकत आश्रम स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने QR कोड स्कैनर के माध्यम से टिकट के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की है।
डोनाल्ड ट्रंप पर गरम हुए आरजेडी नेता मनोज झा.. बोले- आपको ‘चौधराहट’ पसंद है
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों का सर्वे किया है और अब पार्टी चाहती है कि सशक्त, सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ता आवेदन करें। इस डिजिटल माध्यम से आवेदन लेने का उद्देश्य प्रक्रिया को पारदर्शी और सहभागी बनाना है।

राजेश राम ने कहा,”हमारी कोशिश है कि योग्य उम्मीदवार सामने आएं और संगठन से सीधा जुड़ाव बना रहे। जहां कांग्रेस को सीट मिलेगी, वहां इन उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि इस स्कैनर के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 6 प्रमुख मापदंड तय किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं –
-पार्टी से जुड़ाव की अवधि
-संगठन के प्रति सक्रियता
-कांग्रेस की सदस्यता अनिवार्यता
-सामाजिक प्रभाव
-जनसमर्थन
-पार्टी की विचारधारा के प्रति निष्ठा
प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि सिर्फ नए चेहरे ही नहीं, मौजूदा सांसद और विधायक भी इसी प्रक्रिया से आवेदन करेंगे, जिससे एक समान और निष्पक्ष चुनावी चयन सुनिश्चित हो सके। इस पहल को कांग्रेस पार्टी की आंतरिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करने की दिशा में एक आधुनिक और पारदर्शी कदम माना जा रहा है।