बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है, सभी दलों ने प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh Jamui Rally) ने जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के समर्थन में आयोजित की गई थी, जहां भीड़ का उत्साह चुनावी माहौल की गर्मी को स्पष्ट रूप से दर्शा रहा था।
राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में एनडीए सरकार की कार्यशैली और उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा कि “एनडीए सरकार वादे नहीं करती, बल्कि काम करती है।” उन्होंने कहा कि चाहे विषय विकास का हो या राष्ट्रीय सुरक्षा का, आज भारत ने विश्व पटल पर अपनी मजबूत पहचान बनाई है। सिंह ने कहा, “पहले भारत की आवाज़ को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अनसुना किया जाता था, लेकिन आज भारत की बात को न केवल सुना जाता है, बल्कि माना भी जाता है।”
प्रियंका गांधी का वाल्मीकिनगर से वार.. बिहार में ‘रिमोट कंट्रोल सरकार’, जनता को चाहिए बदलाव
उन्होंने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार अब पुराने दौर से बहुत आगे निकल चुका है। “एक समय था जब यहां कहा जाता था — ‘आव न बिहार में, ठोक देहब कट्टा कपार में।’ लेकिन अब बिहार में कट्टा नहीं, विकास की बात होती है,” राजनाथ सिंह ने कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में अब कानून का राज स्थापित हो चुका है और सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुँचा रही है।
इस दौरान रक्षा मंत्री ने जमुई से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “श्रेयसी सिंह ने निशानेबाजी में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है, अब वे जमुई को विकास में गोल्ड दिलाएँगी।” इस बयान पर पूरा मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा।
सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ यह संकेत दे रही थी कि एनडीए को यहां मजबूत जनसमर्थन प्राप्त है। राजनाथ सिंह के निर्धारित समय से देर से पहुंचने के बावजूद लोगों ने पूरे संयम के साथ उनका इंतजार किया और उनके भाषण को ध्यानपूर्वक सुना। मंच पर भाजपा के साथ-साथ एनडीए के अन्य घटक दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने केंद्र और राज्य की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के महत्व पर प्रकाश डाला।






















