यह साल लगभग पूरा होने को है लेकिन फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला अब भी जारी है।बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस में दो बेहतरीन एक्टर की मूवी एक साथ एक ही दिन रिलीज हो चुकी है। पहला अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु’ तो वही दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ भी रिलीज हो चुकी है। पिछले दिनों ही लगभग रक्षाबंधन के दौरान उनकी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ रिलीज हुई थी। वही अजय आखरी बार फिल्म रनवे 34 में दिखे थे। इन दोनों मूवी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन नए रिलीज हो रहे मूवी, दर्शनको को काफी अच्छी लग रही है।
अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु’
राम सेतु फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के निर्देशक व लेखक अभिषेक शर्मा ही है। वही मेन कास्ट में अक्षय कुमार , जैकलीन फर्नांडीज , नुसरत भरूचा , सत्य देव और शुभम और नासिर आदि शामिल है। यह फिल्म एक मिशन पर आधारित है। जिसमे अक्षय और उनकी टीम राम सेतु की कहानी की सच्चाई की खोज करने निकलते है। फिल्म में इंटरटेनमेंट, एक्शन, एडवेंचर का फूल पैकेज है। जिसे दर्शंकों द्वारा खूब पसंद किया गया है।
अजय की फिल ‘थैंक गॉड’
राम सेतु के दूसरी ओर अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड भी सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में है। एक दिन में एक साथ रिलीज हो रही दो मूवी पर कुछ का जबरदस्त टक्कर होने वला है। दोनों मूवी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अजय की इस फिल्म में इंटरटेनमेंट है कॉमेडी है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है।