RAMGARH : रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने कई थानों और ओपी प्रभारी का स्थानांतरण किया है। जिसमें पु.अ. नि राजदीप कुमार को ओपी प्रभारी भदानीनगर से थाना प्रभारी पतरातू बनाया गया, पु.अ.नि. धनंजय प्रसाद को पुलिस केंद्र रामगढ़ से ओपी प्रभारी भदानीनगर बनाया गया, पु.अ.नि. सिद्धांत को थाना प्रभारी गोला को रामगढ़ थाना भेजा गया, पु.अ.नि प्रभात कुमार को रामगढ़ थाना से थाना प्रभारी गोला बनाया गया, पु.अ.नि. सुरेंद्र सिंह कुंटिया को रामगढ़ थाना से थाना प्रभारी बासल बनाया गया।
बिहार को बंगाल नहीं बनने देना है.. गिरिराज सिंह ने कहा कसम खाइए NDA उम्मीदवार को वोट करेंगे
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में एक कार्यक्रम के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा। उन्होंने...