भारत में मनाये जाने वाले रामनवमी पूजा की तैयारियां पुरे देश भर में शुरू कर दी गई है। वहीं पटना (Patna) के महावीर मंदिर में भगवान श्री राम के जन्मोत्सव को इस बार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जहां पिछले 2 साल से कोरोना महामारी की वजह से रामनवमी के मौके पर श्रद्धालु त्योहार नहीं मना पा रहे थे। हालांकि इस बार बड़े ही धूमधाम से रामनवमी मनाई जाने वाली है। जिसकी तैयारीयों को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने आज बैठक की थी।
रामनवमी की तैयारियां शुरू
बता दें कि रामनवमी की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में मंदिर के कुणाल किशोर, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी अम्बरीष राहुल, ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार शामिल रहे। वहीं इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर बात हुई है। सुरक्षा व्यवस्था एक अहम मुद्दा है क्योंकि रामनवमी में भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों और जुलुस में आते हैं। यहीं कारण है कि प्रशासन इसपर विशेष ध्यान देना चाहती है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। यहीं नहीं प्रसाद वितरण से लेकर पूजा करने तक भक्तों को कोई कठिनाई ना हो इसपर भी नजर रखी जाएगी।
राज्य पथ निर्माण मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वहीं भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर राज्य पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और रामनवमी शोभा अभिनंदन समिति के अध्यक्ष सरदार जगजीवन सिंह बबलू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले कई सालों से कोरोना महामारी के कारण रामनवमी भव्य तरीके से नहीं माना पा रहे थे। लेकिन इस साल की रामनवमी बड़े धूम धाम से मनायी जाएगी, जिसमें भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस बार रामनवमी में बनारस से कलाकारों को बुलाया जाने वाला है।