पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा दावा किया। नंदन ने कहा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बहुमत से जीत दर्ज करेगा और विकास का नया अध्याय लिखेगा।
प्रो. नंदन ने कहा कि “नीतीश कुमार विकास के पर्याय हैं। उनके नेतृत्व में बिहार ने जिस विकास रथ को गति दी है, वह रुकने वाला नहीं है। बिहार की जनता उनके कामों से प्रभावित है और एक बार फिर 2025 में उन्हें अपार मतों से विजयी बनाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए ने बड़ी सफलता हासिल की है, जो जनता के नीतीश कुमार के प्रति विश्वास को दर्शाता है। प्रो. नंदन ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गति को देखा है और वह इसे बाधित नहीं होने देना चाहती।