[Team Insider] राज्यपाल रमेश बैस ने राजभवन के चारदीवारी वृक्षों तथा अन्य विभिन्न सामग्रियों पर बेहतर चित्रकारी करने हेतु गुरुवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिनमें जयश्री देवी, प्रियंका कुमारी, रितु बागे, उषा बागे, पूर्णिमा बागे, सलोनी बागे, मोती कुमार नायक, आशीष हजाम, को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
राज्यपाल ने उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाये
राज्यपाल ने कहा कि इन चित्रकारों ने अपने अंदर निहित अद्वितीय प्रतिभा का परिचय देते हुए उत्कृष्ट चित्रकारी के माध्यम से झारखंड की समृद्ध कला और विरासत को दर्शाया है । इनके द्वारा राजभवन में की गई। सोहराय चित्रकारी अत्यंत ही सराहनीय है। वही राज्यपाल ने इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।