विगत कई वर्षों से राजधानी रांची के काली पूजा स्वागत समिति की ओर से मां काली का भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। यह महाआरती काली पूजा स्वागत समिति के पूजा पंडाल के समीप इस वर्ष 1100 मातृशक्ति के द्वारा की गई। इस महाआरती में सम्मिलित महिलाएं एक ही प्रकार के परिधान मे नजर आईं। महाआरती देखने आए श्रद्धालुओं के लिए यह नजारा बेहद ही खास रहा।
हॉर्न बजाने को लेकर मना करने पर बदमाशों ने एक व्यक्ति की आंख फोड़ी
खास रही महाआरती
महिलाओं के द्वारा की जा रही मंगल आरती की खासियत यह रही कि एक ही आरती गान में उपस्थित 1100 महिलाओं ने एक साथ मां काली के दरबार के समीप महाआरती की। उपस्थित महिलाओं के साथ साथ वाराणसी से आए 5 आचार्यों ने भी मां काली की आरती गंगा आरती के तर्ज पर किया। स्वागत समिति काली पूजा के इस महाआरती के आयोजन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महाआरती के आयोजन में सम्मिलित महिलाओं की संख्या प्रत्येक वर्ष बढ़ती जा रही है।