[Team insider] रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में हुए 27 जनवरी को कुरियर कंपनी से चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। अरगोड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग 4.50 लाख रुपया बरामद हुआ। घटना मे इस्तेमाल बाइक का भी बरामदगी कर ली गई है।
₹5लाख नगद की हुई थी चोरी
घटना में शामिल एक को मोरहाबादी और दूसरे आरोपी कांके से गिरफ्तार किया गया। कुरियर कंपनी से 27 जनवरी को चोरों ने ₹5लाख नगद की चोरी की घटना को दिया अंजाम था। कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने चोरी की घटना की साजिश रची थी।