[Team Insider] इटकी थाना की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के युवक को युवती का अश्लील फोटो खींचने और वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है।पुलिस ने अरुण कुमार चौहान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बाइक और उस मोबाइल को जब्त किया गया है। जिसमें अश्लील फोटो खींचे गए थे। इस मामले का उद्भेदन करते हुए जिले के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
कपड़े बदलते समय खींची थी अश्लील तस्वीर
दरअसल राजधानी रांची के इटकी थाने में नोएडा की एचसीएल कंपनी में कार्यरत युवती ने मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती नोएडा में आरोपी के घर पर किराए में रहती थी। जहां कपड़ा बदलने के दौरान आरोपी के द्वारा अश्लील तस्वीरें खींच ली गई थी। इसके बाद युवक उत्तर प्रदेश से इटकी पहुंचा और अश्लील तस्वीर को वायरल करने की धमकी देकर युवती का यौन शोषण किया। इस मामले कि थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को इटकी के गड़गांव से गिरफ्तार किया है।

चोरी के वाहन के साथ दो गिरफ्तार
वहीं 3 वर्ष पहले फॉरेस्ट विभाग द्वारा जप्त किए गए पिकअप वैन का इंजन और चेचिस नंबर चोरी के पिकअप वैन में इस्तेमाल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से बेड़ो की ओर चोरी का पिकअप वैन जा रहा है। जिसके बाद ग्रामीण एसपी के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और बेड़ो पावर ग्रिड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां चोरी के पिकअप वैन और उसके चालक और सह चालक को गिरफ्तार किया गया है। गाड़ी के कागजात की जांच में सही कागजात नहीं पाए जाने पर दोनों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि फॉरेस्ट विभाग द्वारा 3 साल पहले उनकी गाड़ी जप्त कर ली गई थी। जिसके बाद चोरी की गाड़ी खरीद उसमें जप्त किए गए गाड़ी का इंजन और चेचिस नंबर अंकित कर,वह बेड़ो एफसीआई गोदाम से चावल की धुलाई का काम कर रहे थे।