जेल में बंद रह कर भी अपनी सल्तनत चलाने वाले कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव के ठिकानों पर झारखंड एटीएस की टीम ने दबिश दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के 12 जिलों में एक साथ एटीएस की टीम ने अमन और सुजीत के ठिकानों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह के करीब 5 बजे से ही यह छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम जिला पुलिस के सहयोग से राजधानी रांची, हजारीबाग ,पलामू चतरा ,लातेहार जमशेदपुर धनबाद जैसे शहरों में छापेमारी कर रही है। एटीएस के निशाने पर न सिर्फ अमन – सुजीत गिरोह के सदस्य हैं बल्कि उनके करीबी भी है।
पटना में इस दिन से शुरू हो जाएगी मेट्रो.. सरकार का बड़ा दावा, उंगलियों पर गिना दिए दिन
राजधानीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो परियोजना का पहला फेज – प्रायोरिटी कॉरिडोर (ISBT से मलाही पकड़ी)...