[Team Insider] राजधानी रांची के VVIP सड़क हरमू रोड में बड़ा हादसा हुआ है। जहां हरमू पुल के नीचे एक कार गिर गई है। कार को काफी नुकसान पहुंचा है। कार की हालत देख यह साफ है कि कार सवार बुरी तरह से जख्मी हुए होंगे। वहीं हरमू पुल पर दुर्घटनाग्रस्त कार को देखने की लोगों की भीड़ घण्टों जमी रही।

5 लोग थे सवार
जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह या दुर्घटना हुई है। जिसमें तेज रफ्तार कार हरमू पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे जा गिरी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस समय कार पुल के नीचे गिरी,उस समय कार में 5 लोग सवार थे। जिन्हें काफी चोट भी आई है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।जबकि इस मामले को लेकर थाने में फिलहाल सूचना नहीं दी गई है और गाड़ी को कार ऑनर के द्वारा क्रेन से निकाल लिया गया है।