[Team Insider] एटीएस ने बड़ी करावई करते हुए शनिवार को अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये अपराधी के पास से रंगदारी की बड़ी रकम बरामद की गई है।
रंगदारी के 32 लाख नकद बरामद
संगठित अपराध गिरोहों के खिलाफ एटीएस की दबिश जारी है। इसी कड़ी में अमन श्रीवास्तव के नेटवर्क पर एटीएस की टीम ने प्रहार करते हुए। राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में छापेमारी कर अपराधी संदीप प्रसाद को गिरफ्तार किया है।उसकी निशानदेही पर 32 लाख रुपए से अधिक नकद रंगदारी के पैसे बरामद किये गए है।
पिछले 12 वर्षों के कर रहा था काम
अमन श्रीवास्तव के बिहार और झारखंड स्थित कई जगहों पर छापेमारी की गई है। गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के फंडिंग स्रोत और आर्थिक स्रोतों पर एटीएस की कार्रवाई जारी है।वहीं पुलिस गिरफ्त में आये गैंग के अपराधी संदीप प्रसाद के ठिकाने पर छापेमारी कर 32 लाख नकद समेत कई दस्तावेज भी जप्त किया गया है। साथ ही एटीएस के गिरफ्त में आया संदीप प्रसाद अमन श्रीवास्तव और अमन साहू के लिए 12 वर्षों से काम कर रहा था।