[Team Insider] राजधानी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के डॉन बॉस्को स्कूल के पास शुक्रवार एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
एक व्यक्ति का शव बरामद
मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जतायी जा रही है कि ज्यादा शराब पीने की वजह से व्यक्ति की मौत हुई है। हालांकि शव बरामद होने के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई।
आसपास के लोगों से पूछताछ
वहीं पुलिस आसपास के लोगों से मृतक के पहचान का प्रयास कर रही है। साथ ही जिले के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट को खंगाल रही है। साथ साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच कर रही है कि व्यक्ति की मौत कैसे हुई है।