[Team Insider] झारखंड में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने,संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाने और कार्यकर्त्ताओं में उत्साह का संचार करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय शनिवार रांची पहुंचे है।इस दौरान बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ताओं, सरकार और संगठन के बीच बेहतर संवाद स्थापित होने से ना सिर्फ सरकार में बेहतर कामकाज होगा। बल्कि गठबंधन को भी ताकत मिलेगी।
जेपीसीसी प्रभारी अविनाश पांडेय पहुंचे रांची
उन्होंने कहा कि पार्टी की आतंरिक लोकतंत्र को भी मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा चिंतन शिविर से जो संवाद निकला है। उसे पूरे राज्य में कार्यकर्ताओं के बीच ले जाना है।राहुल गांधी के कार्यक्रमों को जन जन तक पहुँचाना है,सदस्यता अभियान को एक मिशन के रुप में लेते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोड़ते हुए सदस्य बनाना है।
केसीआर भी रह चुके है यूपीए घटक के रूप में
वहीं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के रांची दौरे के संबंध में पूछे गये सवाल पर अविनाश पांडेय ने कहा कि वे एकदिवसीय निजी दौरे पर आये थे। झारखंड में उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि केसीआर भी यूपीए घटक के रूप में रह चुके है। उनकी विचाराधारा भी एक समान है। भाजपा को रोकने के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा।
तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी का कार्यक्रम
वहीं प्रभारी सड़क मार्ग द्वारा ओरमांझी, रामगढ़ होते हुए हजारीबाग जाएंगे। हजारीबाग नगर भवन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे और 4 बजे हजारीबाग से देवघर के लिए प्रस्थान करेंगे।इसके बाद 9 बजे देवघर परिसदन पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।इसके बाद 6 मार्च को सुबह देवघर से दुमका के लिए प्रस्थान करेंगे और 10ः30 बजे दुमका परिसदन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे। जिसके बाद 3ः30 बजे दुमका से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे।वहीं राजकीय अतिथिशाला में रात्रि विश्राम करेंगे।जबकि 7 मार्च को 12ः00 बजे रांची के लालगुटवा बैंक्वेट में आयोजित प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे। फिर शाम 4ः00 बजे अग्रणी संगठन,विभाग,प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और 5ः00 बजे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षों, जोनल को-ऑर्डिनेटरों, प्रदेश प्रवक्ताओं और सोशल मीडिया को-ऑर्डिनेटर के साथ बैठक करेंगे।फिर 8ः30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।