[Team insider] झारखंड विधानसभा बजट सत्र के नौवें दिन पांच राज्यों के चुनावी परिणाम को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने नजर आई। बात करें तो गुरुवार को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने वाले हैं, जहां बीजेपी उत्साहित नजर आ रही है तो, वहीं कांग्रेस में थोड़ी बहुत मायूसी छाई हुई है। लेकिन कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने एक दूसरे को गले मिल कर बधाई दी।
पूरे देश में बह रही है विकास की गंगा
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक रणधीर सिंह और विधायक राज सिन्हा ने कहा कि निश्चित तौर पर यह जीत विकास की जीत है पूरे देश में विकास की गंगा बह रही है प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह से पिछले 8 साल से काम कर रहे हैं पूरे देश की जनता के लिए अपार खुशी की बात है। हालांकि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार है इस चुनाव परिणाम पर क्या असर पड़ेगा यह आने वाला समय ही बताएगा।
ईवीएम के साथ हुई है छेड़छाड़
चुनाव रुझान को लेकर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने एक बार फिर वही पुराना राग अलापा है, जो पिछले कई राज्यों के चुनाव को लेकर के अपना बयान दिया था। एक बार फिर उन्होंने कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है बीजेपी जरूर कुछ ना कुछ किया है क्योंकि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड पंजाब मणिपुर और गोवा यह पांच राज्यों में मुझे बिल्कुल भरोसा था कि सत्ता से बेदखल हो जाएगी बीजेपी लेकिन यह चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हैं और ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है।