[Team insider] राजधानी रांची अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। अपराधियों द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला नामकुम के सदाबहार चौक का है, जहां अपराधियों ने फॉर्च्यूनर सवार राहुल कुजूर नामक युवक पर गोली चलाई।
गाड़ी में उसकी पत्नी भी थी सवार
हालांकि इस गोलीकांड में युवक बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि अपराधी बाइक में सवार होकर और सदाबहार चौक फॉर्च्यूनर सवार युवक पर गोली चलाते हुए डोरंडा की ओर फरार हो गए। राहुल कुजूर के साथ गाड़ी में उसकी पत्नी यामिनी भी सवार थी। वहीं गोलीकांड के बाद मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।

पिता को उसका खुद से शादी करना नहीं था गंवारा
वहीं राहुल की पत्नी यामिनी रांची के एक बड़े जमीन कारोबारी की बेटी है।उसने आरोप लगाया है कि उनके पिता को उसका खुद से शादी करना गंवारा नहीं था। इस लिए उसके पिता ने उन्हें जान से मारने की धममी दी थी। वहीं उसका पति राहुल भी जमीन कारोबारी का बेटा है। हालांकि जांच के बाद मामला साफ हो पायेगा।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कर रहे थे बैठक
बता दें कि इस गोलीकांड से थोड़ी देर पहले ही जिले के एसएसपी रांची के सभी थानेदारों और डीएसपी के साथ शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे। ऐसे में एक ओर जहां शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन के द्वारा बैठक किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी और अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गोली कांड को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे में शहर कितना सुरक्षित है इस पर सवाल उठना तो तय ही है।