राजधानी रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र स्थित मोमेंट्स रिजॉर्ट्स में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृत व्यक्ति का नाम अभय प्रसाद सिंह है और वे छपरा जिले के रहने वाले थे। तुपुदाना थाना प्रभारी ने बताया कि मृत व्यक्ति की मृत्यु किस वजह से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सही जानकारी सामने आ पाएगी। बताया जाता है कि देर रात पार्टी करने के बाद अभय प्रसाद अपने रूम में सोने चले गए थे लेकिन दोपहर में उनका शव बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे माले की जांच कर रही है और इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें : Ranchi: लाखों के गहने चोरी करते मकान मालिक ने रंगे हाथ चोर को पकड़, पुलिस को सौंपा