[Team insider] राज्य सरकार विस्थापित वेंडरों को जल्द से जल्द स्थाई स्थान उपलब्ध कराने को लेकर प्रयासरत है। इसे लेकर नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने मोराबादी में प्रस्तावित वेंडर मार्केट परियोजना स्थल का बुधवार को निगम के इंजीनियरों और कंसलटेंट के साथ जायजा लिया। नगर आयुक्त ने बताया कि उक्त स्थल पर निबंधित वेंडरों के लिए तीन वेंडर मार्केट निर्माण किया जाना है ताकि उनके दुकानों के लिए स्थाई जगह उपलब्ध किया कराया जा सके।
वेंडर मार्केट को नाइट मार्केट के रूप में किया जाएगा विकसित
नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया गया कि दो वेंडर मार्केट में समान्य दुकान इत्यादि लगेगी और एक वेंडर मार्केट को नाइट मार्केट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि मोराबादी में जिस पथ पर फल और सब्जी विक्रेताओं का सप्ताहिक हाट मार्केट लगता है, उस पथ पर नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। लोगों को अपनी गाड़ियों को पार्किंग जोन में पार्क करने करके खरीदारी करनी होगी। मोराबादी स्थित प्रस्तावित वेंडर मार्केट परियोजना के पूर्ण हो जाने के बाद हटाए गए, निगम से निबंधित वेंडरों को स्थाई जगह उपलब्ध करा दी जाएगी। ताकि वह बिना किसी परेशानी अपना जीवन यापन कर सकें
40 वाहनों सीएनजी वाहनों को हरी झंडी

रांची नगर निगम ने शहर में साफ सफाई कार्यों में गति लाने को लेकर से टाटा कंपनी के वाहनों को खरीदा है। वहीं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने 40 वाहनों सीएनजी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर इन 40 सीएनजी वाहनों को सीडीसी कंपनी को हैंड ओवर किया है। यह सीएनजी गाड़ियां इको फ्रेंडली होने के साथ-साथ Source segreation को भी बढ़ावा देगी। वहीं गाड़ियों में लगे स्पीकर के माध्यम से लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग करने के लिए जागरूक भी किया जाएगा। नगर आयुक्त ने यह निदेश दिया है कि पूरे शहर में और वार्ड वार सफाई पूर्ण गुणवत्ता के साथ साथ और डोर टू डोर कलेक्शन बेहतर तरीके से किया जाए।