[Team Insider] पोषण सखी कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठी हुई थी । जिसको लेकर पोषण सखी कर्मचारी से मिलने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के साथ विधायक मथुरा महतो और विधायक सुदीप कुमार सोनू वार्ता करने पहुंचे।
6 वर्षों से मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की गई
शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में विधायक मथुरा महतो और विधायक सुदीप कुमार सोनू के साथ सार्थक पहल करते हुये धरना को समाप्त करवाया। बता दे की पोषण सखी कर्मचारियों का कहना था 2016 में संवैधानिक तरीके से 3000 रूपये प्रतिमाह में नियुक्ति की गई थी। जिसमें सभी पोषण सखी न्यूनतम इंटर से लेकर स्नातक, पीजी, बीएड की योग्यता सारे शामिल है। लेकिन 6 वर्षों से मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की गई।
लाभ से रखा गया हमें वंचित
पूर्व में विधानसभा में भी ड्रेस , बीमा, अवकाश पारित की गई लेकिन वर्तमान समय तक उसका लाभ से हमें वंचित रखा गया है। 11माह से पोषण सखी सेविका को भुगतान मानदेय नहीं किया गया। जिससे उनका कहना है कि घरों में भुखमरी की स्थिति हो गई है। इन्ही अपनी मांगों को लेकर पोषण सखी अनिश्चितकालीन धरना बैठी हुई थी। वही पोषण सखी का अनिश्चित कालीन धरना बुधवार को समाप्त हुयी ।