[Team insider] पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर हेमंत सरकार पर जम कर निशाना साधा। वहीं उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार 25 माह के कार्यकाल में कार्य नहीं एक से बढ़कर एक कारनामे हुए हैं। जल, जंगल और जमीन के नारे की आड़ में सत्ता पर काबिज होने के बाद वे इन्हीं का सौदा कर रहे हैं। राज्य में बालू, पत्थर, कोयला व खनिज पदार्थों, जंगल कटाई का अवैध धंधा खुलेआम चल रहा है। यह सारा काम राज्य के एक परिवार के संरक्षण में हो रहा है।
पूरी तरह से संगठित रूप से चल रहा है अवैध काम
रघुवर दास ने कहा कि सत्ताधारी परिवार में सरकार बनने के बाद शुरुआत में भाई-भाई के बीच तनातनी की खबरें आती रहती थीं। ये खबरें अब कुछ समय से आना बंद हो गयी हैं। इसके पीछे का कारण है काम में बंटवारा। संथाल परगना में बालू व पत्थर का अवैध धंधा एक भाई के जिम्मे आ गया है, वहीं कोयले का अवैध काम दूसरे भाई के संरक्षण में चल रहा है।
चोरों को सारे चोर ही नजर आते हैं : राजीव रंजन प्रसाद
वही इसके जवाब में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि चोरों को सारे चोर ही नजर आते हैं। उन्होंने आगे भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि नमक चोर, डैम घोटाला चोर और प्लेट चोर ऐसी कई आरोप उनके शासनकाल में लगी है। उनको तो बोलने का नैतिक अधिकार ही नहीं है और खनन के मामले में तो उनके खुद कैबिनेट मंत्री ने कैबिनेट का बहिष्कार करके कैबिनेट के फाइलों को साइन करने से इंकार कर दिया था और कहा था कि मुझे जेल नहीं जाना है।
भारतीय जनता पार्टी क्या कहती है, क्या करती है, उनकी भावनाएं समझ में आती है। उनका ध्यान जन कल्याण के दृष्टिकोण से हट गया है। वह सिर्फ और सिर्फ राज्य की छवि को खराब कर, झारखंड सरकार पर अनर्गल आरोप लगाकर मीडिया में बने रहना चाहती है। जाकी रही भावना जैसी जाकी रही भावना, जैसी प्रभु देखे 3 मूरत वैसी।