[Team insider] रांची के लालगुटुआ बैंक्वेट हाल में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन ‘‘संवाद’’ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। यह प्रमंडलीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन का तीसरा चरण था।
हम संगठन को और मजबूत-धारदार बना सकेंगे
प्रमंडलीय कार्यकर्ता प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा ‘‘संवाद’’ कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड के सभी सम्मानित कांग्रेसजनों को सुनने समझने का अवसर प्राप्त हो रहा है, जिससे कि हम संगठन को और मजबूत-धारदार बना सकेंगे। गिरिडीह स्थित मधुवन के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के सफलता एव उससे निकले चिंतन सार को लेकर संगठन के अंतिम इकाई के पदाधिकारी प्रतिनिधियों तक पहुंचाने उनसे संवाद करने का निर्णय हमलोगों ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सहित शीर्ष के नेताओं के साथ विचार विमर्श करने के बाद लिया।
हमारा संघर्ष किनसे हो ये तय करना होगा
हमारा संघर्ष किनसे हो ये तय करना होगा, जिनसे संघर्ष कर आपने सरकार बनाई है। या सिर्फ घटक दल से विभाजनकारी विचारधारा वाले लगातार इस प्रयास में लगे हैं की गठबंधन दल में खटास पैदा हो ऐसी विचारधारा को शिकस्त देने के लिए एकजुट रहे सरकार परफॉर्म कर रही है। हम पिछले दो दिनों से प्रमंडलों मे जाकर वहां के प्रखंड अध्यक्ष जिला अध्यक्ष अग्रणी मोर्चा/विभाग संगठन के चेयरमैन के साथ संवाद कर रहे हैं। उसी प्रकार संवाद का ये सिलसिला कायम रहे। इसकी जिम्मेवारी आपकी भी बनती है मै नागपुर से दिल्ली से आप के पास पहुंचा हूं। आप भी प्रखंड से बूथ स्तर के कार्यकर्ता के पास जाकर संवाद कायम करें।
आप लोगों के संपर्क में रहने की कोशिश की
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जन जागरण अभियान के दौरान लगातार आप लोगों के संपर्क में रहने की कोशिश की, इसके बावजूद ये जरूरत है कि हम अपनी बातों को संगठन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का काम करेंस हमारे प्रभारी अविनाश पांडे चाहते हैं आप की जो समस्याएं हैं जो आप संगठन में चाहते हैं। उन बातों को सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक लेकर जाएं इसलिए यह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।