[Team Insider] आए दिन चोरी की घटना लगातार सामने आ रही है। जहा चोरो का आतंक बढ़ते जा रहा है। जहां ताजा मामला खलारी का सामने आया है। जहां चोरों ने राय बाजार के वैष्णवी जनरल स्टोर का में दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
खाद्य सामग्री समेत 5000 नगद की चोरी
दुकानदार की इस बात की जानकारी सुबह हुयी जब वह मंगलवार की सुभ दुकान खोलकर अंदर घुसा। तो देखा कि चोरों ने दुकान में रखे कई खाद्य सामग्री के अलावा 5000 नगद की चोरी कर ली है। बता दें कि चोर दुकान के पीछे वाला दरवाजा तोड़कर दुकान के अंदर घुसा और घटना को अंजाम दिया। वही दुकानदार संदीप ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।