[ Team Insider] बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को प्रेस वार्ता संबोधित किया गया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में खनिज संपदा की लूट हो रही है। और राज्य सरकार इस पर कुछ भी नहीं कहना चाहती है ।
खनिज संपदा की लूट और लूटवाने की कोशिश
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से राज्य में खनिज संपदा की लूट और लूटवाने की कोशिश की जा रही है| उसमें हेमंत सोरेन की सरकार पूर्ण रूप से शामिल है। वहीं इस लूट में मुख्यमंत्री समेत उनके सहयोगी दल और उनके खुद के पार्टी के लोग मौजूद हैं। और इस बात पर सारे लोग मौन साधे हुए हैं। जो राज्य के लिए बहुत ही चिंता का विषय है।
अभिषेक प्रसाद अपने पद का कर रहे गलत इस्तेमाल
वही प्रदीप सिन्हा ने मुख्यमंत्री के प्रेस एडवाइजरी अभिषेक प्रसाद पर आरोप लगते हुए कहा की वो अपने पद का गलत तरीके से दुरुपयोग कर रहे हैं। और अपने पद का दुरुपयोग कैसे किया जाता है। इसका नयाब उदाहरण दिया है। उन्होंने बताया कि हाल में ही मुख्यमंत्री के संबंध में भी बातें सामने आई थी । जहां मुख्यमंत्री अपने पद पर रहते हुए किस तरीके से अपने पद का दुरुपयोग कर माइनिंग लीज को अपने नाम से आवंटन कराया था। वही प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकारी पद पर रहते हुए व्यक्ति को सरकार के द्वारा हर सुख सुविधाएं दी जाती है। हर भुगतान किया जाता है। उसके बाद व्यक्ति सरकार में आने के बाद किस तरीके से अपने पद का गलत इस्तेमाल करता है । इसका उदाहरण मुख्यमंत्री के प्रेस एडवाइजरी ने दिया है।