[Team insider] मानवता हुई शर्मसार, हिन्द पीढ़ी थाना इलाके के लाह फैक्ट्री रोड के समीप नवजात का शव बरामद हुआ। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं इसे लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा कर रहे। हलांकि इस तरह के मामले राज्य भर के कई जिलों से लगातार आते रहे हैं। वहीं इसे रोकने को लेकर कई संस्थायें काम कर रहे हैं लेकिन इस पर लगाम लगाने में सफल नहीं हो सके हैं।
रानी चिल्ड्रेन हॉस्पीटल में चल रहा है इलाज
वहीं अनगड़ा थाना क्षेत्र में बांस के झाड़ी में नवजात बरामद किया गया है। बांस के झाड़ी के कारण शरीर पर पूरा कटा हुआ निशान है। फिलहाल नवजात करुणा आश्रम के संरक्षण में है और उसका इलाज रानी चिल्ड्रेन हॉस्पीटल में चल रहा है। इस तरह की घटनायें तब सामने आती है जब लोकलाज के कारण नवजात को फेंक देते हैं या यदि बेटे के जगह बेटी जन्म ले लेती है। आज भी समाज में कई तरह के कुरितियों के कारण बेटी के जन्म लेने के बाद फेंक देते हैं।