[Team Insider] राजधानी रांची के तुपुदाना ओपी इलाके में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम लाली देवी है। बताया जा रहा है कि गांव के लोग जब कुए से पानी लेने गए तो कुएं में लाश देखा और तुरंत इस घटना की सूचना तुपुदाना ओपी को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार पति पिछले 6 साल से अपने ससुराल में रहता था ।पति-पत्नी मजदूरी करके अपना आजीविका चला रहे थे ।वहीं देर रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। जिसकी वजह से पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।