[Team insider] धनबाद के निरसा में हुई अवैध खनन के दौरान मौत के बाद भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार को आड़े हाथ लिया है। वहीं इस मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि राज्य में कोयले और बालू का अवैध खनन शासन-प्रशासन के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है। धनबाद के निरसा में अवैध खनन के दौरान हुई दुर्घटना में दर्जनों लोग अभी भी कोयले के ढेर के नीचे दबे हुए है। कईयों की मौत हो गई है। प्रदेश में रोजगार नहीं मिलने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर ऐसे कार्य करने को मजबूर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरन को चाहिए की जो सफेदपोश तत्व इस रैकेट का संचालन करते हैं, उनको बेनकाब करके उनकी गिरफ्तारी हो वरना बेकसूर जानें ऐसे ही जाती रहेंगी।
भाजपा को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। 5 साल तक उनकी सरकार थी। उस दौरान भी कई बार धनबाद में खदान हादसा हुआ। लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी और अब जब विपक्ष में है। तो आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन अपना काम कर रही है और जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। इस घटना से सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि सभी मर्माहत है।
डीसी ने कार्रवाई करने की भी कही है बात
हालांकि घटनास्थल पर ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी और एसडीपीओ पहुंचे और जायजा लिया। वहीं पूरे मामले में धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह ने महज 5 लोगों के मौत की पुष्टि की। एसएसपी ने ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन के नेतृत्व में STI का गठन कर जांच का जिम्मा सौंपा दिया है। उपायुक्त ने इस घटना के लिए दोषी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात भी कही है।