रांची: रांची विधानसभा सीट की जेएमएम प्रत्याशी महुआ माजी ने रांची समाहरणालय जाकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान अपने समर्थको के साथ महुआ पूरे विश्वास के साथ नजर आईं। बता दें महुआ के सामने इस बार भी रांची के पुराने छह बार के विधायक सीपी सिंह खड़े होंगे। हालांकि पिछले चुनाव में महुआ की हार हुई थी लेकिन झामुमों को वोट की बढ़त मिली थी। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि महुआ माजी और सीपी सिंह में कौन रांची से फतह करता है।
Delhi Political Buzz: पीएम मोदी से नीतीश की लंबी बातचीत, बिहार से दिल्ली तक सियासी संदेश; RJD में टूट की आहट का जदयू दावा
Nitish Kumar Delhi Visit: बिहार की राजनीति इन दिनों सिर्फ पटना तक सीमित नहीं है, बल्कि उसकी गूंज सीधे दिल्ली...




















