Anchor : राजधानी रांची के पिठोरिया थाने में जमीन विवाद का मामला आया था, जिसे लेकर एक पक्ष ने पिठोरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पिठोरिया थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया, जिसके बाद वह सोमवार को रांची एसएसपी आवास पहुंचकर अपने न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी से मिलकर दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर जमीन दलाली का आरोप लगाने और थाना से सांठगांठ की बात कही।
दूसरे पक्ष ने आरोप को किया खारिज
वहीं दूसरे पक्ष ने इस आरोप को पूरी तरह खारिज करते हुए बताया कि खुद मजीद अंसारी नामक एक जमीन दलाल गरीब किसानों को बहला-फुसलाकर जमीन अपने नाम करवाता है और उस पर आरोप लगाया कि उसका जमीन हड़पना चाहता है। थाने से सांठगांठ के बारे में पूछने पर बताया कि पुलिस ने अपनी जांच पूरी की है। पुलिस को मालूम चला कि मजीद अंसारी खुद जमीन दलाल और असामाजिक तत्वों से मिलकर जमीन कब्जा करता है।