[Team insider] राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रविवार को राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। लालू यादव एयरपोर्ट से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचें और पार्टी के प्रमुख लोगों से मुलाकात करेंगें। लालू यादव को 14 तारीख को पहुंचना था लेकिन वे 13 तारीख को पहुंच गये।
15 फरवरी को आना है फैसला
वहीं, बहुचर्चित चारा घोटाला केस के सबसे बड़े मामले में 15 फरवरी को सीबीआई अदालत फैसला सुनाने जा रही(verdict in fodder scam) है। इसी मामले में लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित रहना है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के अन्य चार केसों में इससे पूर्व सजा पा चुके हैं। अब लालू से जुड़े पांचवें केस के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है। इस फैसले पर लोगों की नजर टिकी हुई है। इससे लालू यादव का भविष्य तो तय होगा ही, बिहार की राजनीति भी प्रभावित होगी।
पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने की थी बैठक
लालू प्रसाद यादव के रांची आगमन से पहले कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी थी। इसे लेकर रांची स्थित राजद कार्यालय पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेताओं ने बैठक भी की थी। बता दें कि नवंबर 2008 में लालू यादव के निर्देश पर प्रदेश राज्य कमेटी को भंग कर दिया गया था और अभी तक इसका गठन नहीं हुआ है।
कमेटी के पुनर्गठन को लेकर भी जारी कर सकते हैं दिशा निर्देश
दरअसल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने पार्टी प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार समेत चार अन्य नेताओं को 6 साल से के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। उसे लेकर उपजे आंतरिक कला के बाद प्रदेश कमेटी भंग कर दिया गया था 24 नवंबर 2021 को पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्धकी ने इस लेकर आदेश जारी किया था। माना जा रहा है कि कमेटी के पुनर्गठन को लेकर भी लालू यादव कोई दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं।