शहर के कचहरी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक के जोनल ऑफिस में सोमवार रात 2 बजे आग लग गई। दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्हें आग बुझाने में घंटों लगे। तब तक कई अहम कागजात जलकर खाक हो गए।
पांचवें तल्ले पर लगी थी आग
एसबीआई बिल्डिंग के पांचवें तल्ले में आग लगी थी। यहां रखे अहम कागजात जलकर खाक हो गए। घटना के बाद बैंक के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। मालूम किया जा रहा है कि कौन-कौन से कागजात जलकर खाक हुए हैं और उससे क्या नुकसान होने वाला है।