[Team Insider] राजधानी रांची के खलारी थाना क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ने के लिए रांची ध्रुवा की एटीएस पुलिस टीम रविवार की रात पहुंची। जहां खलारी पुलिस के सहयोग से खूंटी पुलिस पहले जेहलीटांड पहुंची। जहां से असलम नामक युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।इसके बाद रांची एटीएस पुलिस और खलारी पुलिस राय पहुंची। पुलिस वहां रहने वाले नेपाली नामक के अपराधी के घर में छापामारी करने के लिए घुसी ही थी कि घर में पुलिस और परिजनों में झड़प हो गई। इस दौरान परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए रांची धुर्वा एटीएस पुलिस के जवानों को बंधक बना लिया।
डीएसपी ने सुलझाया मामला
स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को बंधक बनाए जाने के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस जवानों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी भी राय पहुंचे। जहां उन्होंने बैठक कर दोनों पक्षों के साथ मामले को शांत कराया।

पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी हुआ फरार
वहीं इस दौरान खूंटी पुलिस का कहना था कि नेपाली नामक युवक वांटेड अपराधी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके घर पहुंची थी।लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही नेपाली घर से फरार हो गया। जबकि खलारी से गिरफ्तार युवक को रांची भेजा गया है। जहां उसे एटीएस के हवाले कर दिया जाएगा।
पुलिस पर लगाये आरोप
वहीं दूसरी तरफ पुलिस टीम को बंधक बनाए जाने के दौरान राय में नेपाली नामक युवक के घर के आसपास काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। जबकि आरोपी युवक की पत्नी ने पुलिस के ऊपर ही घर में अकेला पाकर उससे मारपीट करने और नगदी समेत ज्वेलरी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है।
30 लाख रुपए नगद बरामद
इसके साथ ही राजधानी रांची के लालपुर, डोरंडा समेत कई इलाकों में एटीएस ने छापेमारी की। सक्रिय अपराधी गिरोह के खिलाफ झारखंड एटीएस ने यह कार्रवाई की।इस छापेमारी के दौरान 30 लाख से अधिक नकद रुपये भी बरामद हुए है।मोरहाबादी इलाके में स्थित एक फ्लैट से संगठित आपराधिक गिरोह के नकद रुपये बरामद किये गए है।