[Team insider] महाशिवरात्रि के मौके पर रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में भक्तों का हुजूम लगा है। वहीं शहर के सभी शिवालयों में मंगलवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। श्रद्धालुओं के आस्था के मुख्य केंद्र पहाड़ी मंदिर में 2 बजे से भीड़ जुटने लगी है। मंगलवार सुबह 3:30 बजे से ही पहाड़ी मंदिर के मुख्य मंदिर में सरकारी पूजा (मंदिर समिति) के बाद मुख्य मंदिर सहित अन्य सभी मंदिरों के पट्ट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। मंदिर में खबर लिखे जाने तक भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। पिछले 2 साल से कोरोना काल होने के कारण भक्त शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में पूजा नहीं कर पा रहे थे, इसलिए इस बार कुछ खासा उत्साह भक्तों में दिखाई दे रहा है।
शहर सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण पहाड़ी मंदिर में तक आने वाले सभी रास्ते में पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रखा है। पहाड़ी मंदिर के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ है। पूरा मंदिर बोल बम बोल बम के नारे से गूंज रहा है। श्रद्धालू कतार में खड़े है। पहाड़ी मंदिर प्रबंधन के सदस्य ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के बाएं ओर से आने और मुख्यद्वार के द्वारा बाहर निकलने का रास्ता बनाया गया है।
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर 500 की संख्या में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य, पुलिस बल, महिला पुलिस, एनसीसी, आरएसएस के स्वयं सेवक भक्तों की सेवा में है। श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु आरएसएस के लोग मंदिर के तमाम जगहों पर मौजूद है। उनके साथ मंदिर के तमाम मोड़ पर पुलिस बल भी तैनात है।
हर तरफ की गई है पुलिस बल की तैनाती
मंदिर में हजारों की संख्या में भीड़ होने के कारण इसका असर रातू रोड की मुख्य सड़क पर भी पड़ता है, इसलिए पूरा रातू रोड आज जाम है। रातू रोड चौक से लेकर पिस्का मोड़ तक पैदल चलने वालों के लिए भी जगह नहीं है। हर तरफ पुलिस बल की तैनाती की गई है। बेरेकेडिंग कर लोगों को नियंत्रित किया जा रहा है। लोग पहाड़ी मंदिर में दूर-दूर से पूजा करने आये है। पहाड़ी मंदिर प्रबंधन के अनुसार श्रद्धालुओं की यह भीड़ आज दिन भर रहेगी।