राज्य में इन दिनों कोरोना संक्रमण काफी तेजी से पांव पसार रहा है रहा है। पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। इसे देखते हुए रांची प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। वहीं डीसी छवि रंजन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है और कहा कि सामान्य स्थिति में संक्रमण से मौत गंभीर है। इसलिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और घर से अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। मास्क, सेनीटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें, साथ ही उन्होंने कोविड-19 का टीका लेने की अपील भी लोगों से की है। जिससे कि कोरोना के खतरे से खतरे को कम किया जा सके।
डीसी रंजन ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर बनाए गए सभी को शाम को के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीसी ने टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट के साथ वैक्सीनेशन को लेकर संबंधित प्रतिकार पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संक्रमण के बढ़ने की आशंका को देखते जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं सिविल सर्जन रांची से जांच टीम के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उन्होंने टेस्टिंग सेल के पदाधिकारी को भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बेड-ऑक्सीजन सप्लाई की रिपोर्ट मांगी
डीसी ने सिविल सर्जन से जिला कोविड हॉस्पिटल में बेड एवं ऑक्सीजन आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बेड वाइज ऑक्सीजन सप्लाई की समीक्षा करें। विभिन्न सामुदायिक केन्द्रों में कितने जगह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं, कितनी जगह पाइपलाइन और सिलेंडर से ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है, इसकी रिपोर्ट दें। इसके अलावा होम आइसोलेशन सेल की समीक्षा भी उन्होंने की।
जिसमें पूछा कि प्रतिदिन कितने कोविड-19 मरीजों को कॉल किया जा रहा है। जिले में कितने सिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीज हैं। डॉक्टर्स नियमित रूप से परामर्श दे रहे हैं या नहीं, मरीजों को मेडिसीन किट मिला या नहीं और कंटेनमेंट जोन बने या नहीं इसकी डेली रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए माइक्रो प्लान
डीसी ने जिला में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य की भी समीक्षा की। 12-14 एवं 15-18 वर्ष आयु वर्ग के वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी स्कूलों में माइक्रो प्लान बना कर वैक्सीनेशन कैंप लगाने को कहा। जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और एमओआइसी द्वारा सभी स्कूलों के लिए माइक्रो प्लान बना कर 2 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया