झारखंडी पेड़े का स्वाद खाड़ी देश बहरीन के लोग अब उठा सकेंगे। मेधा डेयरी द्वारा उत्पादित पेड़ा का पहली खेप गुरुवार को कोलकाता से बहरीन के लिए निर्यात किया गया। प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के लिए यह खुशी की बात है। जाहिर है सरकार के इस प्रयास दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलेगा।
भविष्य में अन्य डेयरी उत्पाद का भी किया जाएगा निर्यात
मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व विभाग का सचिव का धन्यवाद किया है। सिंह ने कहा की निर्यात की यह पहली खेप मेधा डेयरी के सफलता की राह में एक मील का पत्थर साबित होगा तथा भविष्य में अन्य डेयरी उत्पाद यथा घी, गुलाबजामुन खीर मिक्स रसगुल्ला आदि भी निर्यात किया जाएगा।
य़े भी पढ़ें : Ranchi : पुलिस संस्मरण दिवस पर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को किया गया याद
विदेश में भी दीवाने
बता दें कि इसी साल मई में देवघर के डीएम मंजुनाथ भजंत्री ने मेधा कोऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन के जरिए पेड़े का सैंपल बहरीन भेजा था। वहां जांच करने पर गुणवत्ता की तमाम मानकों पर पेड़ा पूरी तरह खरा उतरा। उसके बाद ‘किंगडम ऑफ बहरीन’ ने डीएम भजंत्री को पत्र लिखकर इसकी तारीफ की और 50 किलो पेड़े का ऑर्डर भेजा था।