[Team Insider] राजधानी रांची के गोंदा थाने में शनिवार दुर्घटना में मौत के शिकार हुए व्यक्ति का शव लेकर न्याय के लिए लोग पहुंच गए। थाने पहुंचे लोगों का कहना है कि जिसकी मौत हुई है, वह काफी गरीब परिवार से थे। वह किसी तरह अपना परिवार चला रहे थे। लेकिन एक चार पहिया वाहन ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। जिससे उनकी मौत हो गयी। ऐसे में वह न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंचे थे।
टर्बो गाड़ी ने चपेट में आने हुई मौत

शव के साथ बरकाकाना से थाने पहुंचे लोगों ने बताया कि मृतक शंकर महतो बरकाकाना के रहने वाले थे। वह किसी तरह परिवार चला रहे थे और कोयला बेचने का व्यवसाय करते थे। उसे टर्बो गाड़ी ने धक्का मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। ऐसे में उन्हें न्याय मिलना चाहिए। ताकि उनके परिवार का भरण पोषण हो सके।
थाना प्रभारी ने किया आश्वस्त, की जाएगी कार्रवाई
हालांकि इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने धक्का मारने वाले वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। लोगों का आरोप है कि इस मामले को दबाने का प्रयास वाहन मालिक के द्वारा किया जा रहा था। जबकि उन्होंने मांग की है कि हर हाल में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसको लेकर थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया है कि विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।