RANCHI: रांची पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली। तमाड थाना क्षेत्र में 116 बोरा डोडा बरामद किया गया है। इतनी मात्रा में डोडा दो पीक-अप वैन में लोड कर ले जाया जा रहा था।डोडा की तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसएसबी और पुलिस ने चेक नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाया था। पुलिस और एसएसबी को देखने के बाद तस्कर पीकअप वैन छोड़ फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बताया कि तमराना गांव के जंगल की तरफ से डोडे की तस्करी की जा रही थीm इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी।
बिहार कांग्रेस के सभी छह विधायक एकजुट.. दिल्ली की बैठक में खरगे-राहुल ने अफवाहों पर लगाया फुल स्टॉप
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Politics 2026) के नतीजों ने कांग्रेस के लिए जितनी राजनीतिक चुनौतियां खड़ी कीं, उससे कहीं ज्यादा...




















