RANCHI: रांची पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली। तमाड थाना क्षेत्र में 116 बोरा डोडा बरामद किया गया है। इतनी मात्रा में डोडा दो पीक-अप वैन में लोड कर ले जाया जा रहा था।डोडा की तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसएसबी और पुलिस ने चेक नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाया था। पुलिस और एसएसबी को देखने के बाद तस्कर पीकअप वैन छोड़ फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बताया कि तमराना गांव के जंगल की तरफ से डोडे की तस्करी की जा रही थीm इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी।
पटना NEET छात्रा मौत मामला पहुंचा हाईकोर्ट.. जनहित याचिका दायर, स्टूडेंट्स ने निकाला न्याय मार्च
पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत (NEET Student Death Case) का मामला अब केवल एक...




















