RANCHI: रांची पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली। तमाड थाना क्षेत्र में 116 बोरा डोडा बरामद किया गया है। इतनी मात्रा में डोडा दो पीक-अप वैन में लोड कर ले जाया जा रहा था।डोडा की तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसएसबी और पुलिस ने चेक नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाया था। पुलिस और एसएसबी को देखने के बाद तस्कर पीकअप वैन छोड़ फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बताया कि तमराना गांव के जंगल की तरफ से डोडे की तस्करी की जा रही थीm इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी।
कर्ज के सहारे विकास की रफ्तार.. RBI रिपोर्ट ने खोली वित्तीय सेहत की परतें, यूपी-बिहार ने कम की उधारी
RBI Report on State Debt: भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की वित्तीय जरूरतें जिस तेजी से बढ़ रही...




















