RANCHI: रांची पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली। तमाड थाना क्षेत्र में 116 बोरा डोडा बरामद किया गया है। इतनी मात्रा में डोडा दो पीक-अप वैन में लोड कर ले जाया जा रहा था।डोडा की तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसएसबी और पुलिस ने चेक नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाया था। पुलिस और एसएसबी को देखने के बाद तस्कर पीकअप वैन छोड़ फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बताया कि तमराना गांव के जंगल की तरफ से डोडे की तस्करी की जा रही थीm इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी।
UGC New Rules पर सुप्रीम कोर्ट की रोक.. RJD ने कहा- कमजोर वर्गों के छात्रों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं !
यूजीसी (UGC New Rules) के नए नियमों को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच गुरुवार 29 जनवरी 2026...




















