RANCHI: रांची पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली। तमाड थाना क्षेत्र में 116 बोरा डोडा बरामद किया गया है। इतनी मात्रा में डोडा दो पीक-अप वैन में लोड कर ले जाया जा रहा था।डोडा की तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसएसबी और पुलिस ने चेक नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाया था। पुलिस और एसएसबी को देखने के बाद तस्कर पीकअप वैन छोड़ फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बताया कि तमराना गांव के जंगल की तरफ से डोडे की तस्करी की जा रही थीm इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी।
भागलपुर में हनुमान मंदिर पर हमला या मानसिक बीमारी का मामला? तोड़फोड़ के बाद इलाके में तनाव, आरोपी पुलिस हिरासत में
Bhagalpur Hanuman Mandir Todphod: बिहार के भागलपुर जिले से सामने आई एक घटना ने बुधवार की सुबह पूरे इलाके में...




















