RANCHI: रांची पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली। तमाड थाना क्षेत्र में 116 बोरा डोडा बरामद किया गया है। इतनी मात्रा में डोडा दो पीक-अप वैन में लोड कर ले जाया जा रहा था।डोडा की तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसएसबी और पुलिस ने चेक नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाया था। पुलिस और एसएसबी को देखने के बाद तस्कर पीकअप वैन छोड़ फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बताया कि तमराना गांव के जंगल की तरफ से डोडे की तस्करी की जा रही थीm इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी।
नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. MLA-MLC को फोन के लिए हर महीने मिलेंगे 8300 रुपये
राज्य के विधायकों और विधान पार्षदों के लिए सुविधाओं का विस्तार करते हुए सरकार ने टेलीफोन भत्ता (Bihar MLA-MLC Telephone...




















