RANCHI: रांची पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली। तमाड थाना क्षेत्र में 116 बोरा डोडा बरामद किया गया है। इतनी मात्रा में डोडा दो पीक-अप वैन में लोड कर ले जाया जा रहा था।डोडा की तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसएसबी और पुलिस ने चेक नाका लगाकर चेकिंग अभियान चलाया था। पुलिस और एसएसबी को देखने के बाद तस्कर पीकअप वैन छोड़ फरार हो गए। वहीं पुलिस ने बताया कि तमराना गांव के जंगल की तरफ से डोडे की तस्करी की जा रही थीm इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस लगातार नजर बनाए हुए थी।
पटना में प्रशासनिक सख्ती का डबल एक्शन.. राशन व्यवस्था से लेकर खेती-किसान तक डीएम का बड़ा मैसेज
पटना में जिलाधिकारी (Patna DM Action) की अध्यक्षता में हुई जिला आपूर्ति टास्क फोर्स और जिला कृषि टास्क फोर्स की...

















