[Team Insider] रातू थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के बाद बुधवार को कार्बाइन बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए अपराधियों की निशानदेही पर कार्बाइन तालाब से बरामद किया गया है।
कार्बाइन की गई बरामद
दरअसल रातू के फन कैसल पार्क के पास पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ के दौरान दो अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा था। इस दौरान एक अपराधी पुलिस से बचने के लिए कुएं में भी खुदा था। वही एक अपराधी के पास कार्बाइन थी। जिसे उसने भागने के क्रम में छिपा दिया था। जिसकी तलाश लगातार पुलिस कर रही थी।वही अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि कार्बाइन को उन्होंने तालाब में फेंक दिया था। जिसे पुलिस ने बरामद किया है ।
दो हथियार और बरामद
इसके साथ ही खलारी इलाके से दो हथियार और बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रंजन सिंह उर्फ बारूद जी और शुभम गुप्ता के रूप में हुई है।
सादे लिबास में थी पुलिस
बता दें कि मंगलवार को देर शाम सीसीएल के मैनेजर से 5 लाख रंगदारी लेने अपराधी पहुंचे थे। जिसकी सूचना जिले के एसएसपी को मिल गई थी। जिसके बाद सादे लिबास में पुलिस अपराधियों के इंतजार में तैनात थी और जैसे ही अपराधी रंगदारी की रकम लेने पहुंचे। पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।