[Team insider ] पुलिस ने रांची के कोतवाली थाना इलाके में सोमवार को हुई हत्या का खुलासा किया है। वहीं इस घटना में संलिप्त तीन आरोपियों मो. आफताब आलम, मो. सोहेल खान और मूसरीम अंसारी को गिरफ्तार किया। सरवर आलम उर्फ छुटकू की हत्या करने के आरोप में चार नामजद मो. आफताब आलम, मो. जसीम सौरभ कुमार और तनु परवीन के विरुद्ध थाने में पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस पदाधिकारियों की विशेष दल गठन कर कांड का उद्भेदन के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को बारी-बारी से गिरफ्तार किया गया और घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जप्त कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की गई थी।
सरवर आलम और अफताब के बीच भी थी आपसी रंजिश
वहीं तीनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। वहीं अपराधियों ने बताया कि आलम उर्फ छोटकू कुछ दिन से पूर्व ही जेल से बाहर आया था और सरवर ने करीब एक-डेढ़ वर्ष पूर्व मो आफताब आलम को मारकर घायल कर दिया था, जिससे अफताब आलम का कई दिनों तक हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसकी जान बची थी। सरवर आलम और अफताब के बीच आपसी रंजिश भी थी। इसके कारण चारों ने मिलकर सरवर आलम उर्फ छोटू को जान से मारने की प्लानिंग की।
धारदार चाकू से गला रेत कर कर दी हत्या
वहीं इस प्लानिंग के अनुसार 28 फरवरी के तीनों ने हरमू से शराब खाने पीने का सामान लेकर कोतवाली थाना अंतर्गत सोमा बारी मैदान आए और इमली पेड़ के नीचे सभी चारों बैठकर खाया पिया। जब सरवर आलम उर्फ छोटू को बहुत ज्यादा नशे की हालत में हो गया तो तीनों मिलकर सरवर आलम और छुटकू की धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी जब तक वह मरा नहीं तब तक तीनों शमा बाड़ी में मैदान में ही थे जब सरवर आलम और छुटकू मर गया। तब तीनो वहां से भाग निकले भागने के क्रम में मोहम्मद आफताब आलम ने हत्या में प्रयुक्त चाकू कुसुमा बाड़ी मैदान के झाड़ियों में ही फेंक दिया।