प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ठिकाने से मिले दो एके-47 और करतुस को लेकर रांची पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की। प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि दोनों सिपाही ड्यूटी के पश्चात जाने के क्रम में बारिश होने के कारण अपनी एके-47 और साथ में गोलियां प्रेम प्रकाश के आवास पर रखी थी। प्रेम प्रकाश आरक्षी का पूर्व परिचित था जिस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन्होंने वहां पर इसे रखा था। मामले को लेकर दोनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित भी किया गया है। साथ ही अग्रतर कार्रवाई के लिए भी अनुशंसा की गई है।
आवास प्रेम प्रकाश किराये पर ले रखा था
ईडी की टीम रांची सहित कई स्थानों पर अवैध खनन और जबरन वसूली के संबंध में छापेमारी की। वहीं प्रेम प्रकाश के ठिकाने से छापेमारी के दौरान ईडी ने AK-47 बरामद किया। बता दें कि रांची में बुधवार को सुबह से ही अरगोड़ा चौक स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट, हरमू स्थित एम के झा के आवास पर, ओल्ड एजी कॉलोनी स्थित हॉली एंजल स्कूल सहित कई ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची। वसुंधरा अपार्टमेंट में प्रेम प्रकाश का ऑफिस चलता था, जो कई दिनों से बंद था। वहीं हरमू स्थित एम के झा का आवास प्रेम प्रकाश किराये पर ले रखा था।




















